ज्योतिप्रिय ने मंजुल को कपूत संतान बताया
कोलकाता : खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने शनिवार को ठाकुरनगर में एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा में शामिल हुए तृणमूल के निष्कासित मंत्री मंजुल कृष्ण ठाकुर की आलोचना करते हुए कहा कि वह अपनी बड़ी मां के कपूत संतान है. उन्होंने सभा में उनकी कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि मतुआ संप्रदाय ममता ठाकुर के […]
कोलकाता : खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने शनिवार को ठाकुरनगर में एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा में शामिल हुए तृणमूल के निष्कासित मंत्री मंजुल कृष्ण ठाकुर की आलोचना करते हुए कहा कि वह अपनी बड़ी मां के कपूत संतान है. उन्होंने सभा में उनकी कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि मतुआ संप्रदाय ममता ठाकुर के साथ है. ममता ठाकुर को बनगांव लोकसभा सीट से तृणमूल ने अपना प्रत्याशी बनाया है. ममता ठाकुर के प्रचार में शनिवार को एक रैली निकाली गयी, इसके साथ उनके समर्थन में तृणमूल ने दीवार लेखन का काम भी आरंभ कर दिया है. गौरतलब है कि ममता ठाकुर दिवगंत बनगांव के सांसद कपिल कृष्ण ठाकुर की पत्नी है.