माउंटहिल रियल्टी ने प्रस्तावित प्रोजेक्ट द पिरामिड का किया प्रदर्शन
कोलकाता. प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी माउंट हिल रियल्टी की ओर से राजारहाट में द पिरामिड कार्निवल का आयोजन किया गया. यह कार्निवल कंपनी के नये रियल एस्टेट प्रोजेक्ट द पिरामिड को लेकर आयोजित किया गया है. तीन दिनों तक चलनेवाले इस कार्निवल में लोगों को पिरामिड आकार के घरों में रहने के फायदे से संबंधित […]
कोलकाता. प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी माउंट हिल रियल्टी की ओर से राजारहाट में द पिरामिड कार्निवल का आयोजन किया गया. यह कार्निवल कंपनी के नये रियल एस्टेट प्रोजेक्ट द पिरामिड को लेकर आयोजित किया गया है. तीन दिनों तक चलनेवाले इस कार्निवल में लोगों को पिरामिड आकार के घरों में रहने के फायदे से संबंधित जानकारियां दी जा रही हैं. पिरामिड घरों में रहने के सपने को लेकर बड़ी संख्या में लोग कार्निवल में पहुंच रहे हैं. इस मौके पर माउंट हिल रियल्टी के संस्थापक सह मुख्य प्रबंध निदेशक हेमंत कुमार सिकारिया ने बताया कि द पिरामिड पूर्वी भारत का पहला रियल एस्टेट प्रोजेक्ट है, जिसके प्रत्येक मकान की छत पर ग्लास का पिरामिड लगाया जायेगा. इस कार्निवल के आयोजन का लक्ष्य यहां रहनेवाले लोगों को जीवन का अभूतपूर्व अनुभव प्रदान करना है. इसके प्रवेश द्वार पर बड़ा-सा पिरामिड बनाया जायेगा, जो मेडिटेशन के लिए बहुत अच्छा है. इससे घरों में रहने वाले लोगों को हर वक्त सकारात्मक ऊर्जा मिलती रहेगी. यह प्रोजेक्ट 10 एकड़ जमीन पर करीब 500 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट में कुल 17 बिल्डिंगें बनेंगी जिसमें कुल 1000 फ्लैट होंगे. उन्होंने कहा कि शुक्रवार तक इस प्रोजेक्ट में 250 फ्लैट बुक हो चुके हैं और कार्निवल खत्म होने तक 350 फ्लैट बुक हो जायेंगे. इस के साथ ही उन्होंने बताया कि अगले दो महीने के अंदर पहले पूर्वी भारत की पहली रेन फोरेस्ट प्रोजेक्ट लांच करने जा रही है. इस दौरान कंपनी के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.