पुलिस ने पेश की चार्जशीट
कोलकाता. अलीपुर थाने में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने अदालत में शनिवार को चार्जशीट पेश की. चार्जशीट में इस घटना में 16 लोगों के शामिल होने की बात कही है. अदालत में पुलिस ने कहा है कि इस मामले में सिर्फ छह आरोपी ही पुलिस की गिरफ्त में आये हैं जबकि दस आरोपियों को […]
कोलकाता. अलीपुर थाने में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने अदालत में शनिवार को चार्जशीट पेश की. चार्जशीट में इस घटना में 16 लोगों के शामिल होने की बात कही है. अदालत में पुलिस ने कहा है कि इस मामले में सिर्फ छह आरोपी ही पुलिस की गिरफ्त में आये हैं जबकि दस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. पुलिस उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है. जैसे ही चार्जशीट में फरार आरोपी गिरफ्तार होंगे, पुलिस सप्लीमेंटरी चार्जशीट पेश करेगी. ज्ञात हो कि एक जमीन पर कब्जा को हटाने के विरोध में अज्ञात लोगों ने अलीपुर थाने में हमला कर जमकर तोड़फोड़ की थी. इसमें पुलिस को जान बचाने के लिए टेबल के नीचे छिपना पड़ा था.