तृणमूल ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को सुरक्षा देने की निंदा की

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने आज राज्य सरकार से सलाह मशविरा किये बगैर पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रमुख राहुल सिन्हा को सीआरपीएफ सुरक्षा मुहैया कराने के केंद्र के फैसले की निंदा की और इसे ‘केंद्र की शक्ति के दुरुपयोग का एक और उदाहरण’ बताया. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पार्टी सांसद डेरेक ओ ब्रायन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 12:48 AM
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने आज राज्य सरकार से सलाह मशविरा किये बगैर पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रमुख राहुल सिन्हा को सीआरपीएफ सुरक्षा मुहैया कराने के केंद्र के फैसले की निंदा की और इसे ‘केंद्र की शक्ति के दुरुपयोग का एक और उदाहरण’ बताया.
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पार्टी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने एक बयान में कहा, ‘‘बंगाल में भाजपा प्रमुख को सीआरपीएफ सुरक्षा देना केंद्रीय शक्ति के दुरुपयोग का एक और उदाहरण है. यह सब राज्य सरकार से सलाह मशविरा किये बगैर किया गया. यह संघीय ढांचे को कुचलने जैसा है.’’ उन्हांेने कहा, ‘‘ये सभी क्रियाकलाप पूरी तरह राजनीतिक उददेश्य और नकारात्मक विध्वंसकारी रवैया है. केंद्र की तानाशाही चल रही है.’’ सीआरपीएफ के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सिन्हा को खतरे संबंधी रिपोर्ट मिलने के बाद गृह मंत्रलय के निर्देशों पर उन्हंे सीआरपीएफ सुरक्षा मुहैया करायी गयी.

Next Article

Exit mobile version