छात्र संसद चुनाव में धांधली का आरोप

कोलकाता: राज्य के कॉलेजों में हुए छात्र संसद चुनाव में धांधली का आरोप एआइडीएसओ व एसएफआइ ने लगाया है. तृणमूल छात्र परिषद और कॉलेज प्रबंधन में सांठगांठ व कई जगहों पर तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) कार्यकर्ताओं पर हिंसा का आरोप लगाते हुए एआइडीएसओ के नेताओं ने कहा कि सत्ता के बल पर बिना प्रतिद्वंद्विता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 6:59 AM
कोलकाता: राज्य के कॉलेजों में हुए छात्र संसद चुनाव में धांधली का आरोप एआइडीएसओ व एसएफआइ ने लगाया है. तृणमूल छात्र परिषद और कॉलेज प्रबंधन में सांठगांठ व कई जगहों पर तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) कार्यकर्ताओं पर हिंसा का आरोप लगाते हुए एआइडीएसओ के नेताओं ने कहा कि सत्ता के बल पर बिना प्रतिद्वंद्विता के टीएमसीपी को कई कॉलेजों में जीत हासिल करने में कामयाबी मिली. एआइडीएसओ के कोलकाता जिला सचिव चंदन सांतरा ने आरोप लगाया कि श्यामा प्रसाद कॉलेज में सांठगांठ की वजह से ही उनके संगठन के 16 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र को रद्द कर दिया गया.

उन्होंने कहा कि पुरुलिया समेत कुछ कॉलेज में एआइडीएसओ की जीत हुई है. राज्य भर में छात्र संसद चुनाव में होनेवाली अनियमितता के खिलाफ सोमवार को महानगर में धिक्कार दिवस मनाया जायेगा. ऐसा ही आरोप एसएफआइ की ओर से भी लगाया गया है. एसएफआइ का कहना है कि कई कॉलेजों में उनके उम्मीदवारों को नामांकन पत्र भी दाखिल नहीं करने दिया गया.

यही वजह है कि कलकत्ता विश्वविद्यालय अंतर्गत एक कॉलेज में एसएफआइ महज दो सीटों पर नामांकन पत्र दाखिल कर पायी. ऐसा ही हाल राज्य के अन्य कई कॉलेजों में भी रहा.

Next Article

Exit mobile version