बर्दवान: बर्दवान थाना क्षेत्र के दुबराजदिघी में स्थानीय क्लब के युवकों ने 52 वर्षीय जिन्नत अली की पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना से स्थानीय निवासी भड़क उठे और तोड़फोड़ व आगजनी शुरू कर दी. क्लब के सदस्यों पर धावा बोल दिया. इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. स्थिति को संभालने के लिये पुलिस को […]
बर्दवान: बर्दवान थाना क्षेत्र के दुबराजदिघी में स्थानीय क्लब के युवकों ने 52 वर्षीय जिन्नत अली की पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना से स्थानीय निवासी भड़क उठे और तोड़फोड़ व आगजनी शुरू कर दी.
क्लब के सदस्यों पर धावा बोल दिया. इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. स्थिति को संभालने के लिये पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. छानबीन जारी है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि रोजाना की तरह जिन्नत घर लौटने के दौरान दुकान में कुछ सामान खरीदने गये थे.
उसी दौरान स्थानीय क्लब के कुछ युवकों ने उन पर अभद्र टिप्पणी की. जिन्नत ने इसका विरोध किया तो क्लब के सदस्यों ने लाठी एवं रॉड से उनकी बुरी तरह पिटायी कर दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने स्थानीय निवासियों की मदद से उसे बर्दवान मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गयी. घटना से स्थानीय निवासियों का आक्रोश फूट पड़ा जिससे दुबराजदिघी मुहल्ला रणक्षेत्र में बदल गया. नाराज लोगों ने तोड़फोड़ आरंभ कर दी.
दुकानों में आग लगा दी. क्लब पर धावा बोल क्लब के सदस्यों से भिड़ गये. सूचना पाकर मौके पर पहुंची बर्दवान थाना पुलिस को स्थिति काबू में करने के लिये लाठी चार्ज करना पड़ा. इलाके में तनाव देखते हुए पुलिस पिकेट बैठायी गयी है. मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मृतक के बेटे अतर अली ने पुलिस को बताया कि उसके पिता बेकसूर थे. क्लब के युवक उन्हें अक्सर चिढ़ाते थे. विरोध किया तो उनकी पिटायी कर दी. इससे उनकी मौत हो गयी. इधर, क्लब के सदस्यों का कहना है कि जिन्नत शराब के नशे में धुत होकर गाली-गलौज कर रहा था. इसी कारण उसकी पिटायी की गयी.