कोलकाता में निकाली गयी साइकिल रैली
फोटोकोलकाता. साइकिल समाज और स्विच ऑन के संयुक्त तत्वावधान में केसीजेएएआरसी, युवा भारत व प्रेसिडेंसी स्टूडेंट्स यूनियन के सहयोग से रविवार को कोलकाता के एजेसी बोस रोड, एपीसी बोस रोड, उल्टाडांगा और ढाकुरिया में साइकिल रैली निकाली गयी. रैली में 300 से भी ज्यादा साइकिल चालकों ने भाग लिया. इनमें छात्र, प्रोफेशनल्स व खिलाड़ी शामिल […]
फोटोकोलकाता. साइकिल समाज और स्विच ऑन के संयुक्त तत्वावधान में केसीजेएएआरसी, युवा भारत व प्रेसिडेंसी स्टूडेंट्स यूनियन के सहयोग से रविवार को कोलकाता के एजेसी बोस रोड, एपीसी बोस रोड, उल्टाडांगा और ढाकुरिया में साइकिल रैली निकाली गयी. रैली में 300 से भी ज्यादा साइकिल चालकों ने भाग लिया. इनमें छात्र, प्रोफेशनल्स व खिलाड़ी शामिल थे. साइकिल रैली का उद्देश्य साइकिल की प्रासंगिकता व पीपुल्स फेंडली वाहन बताना था. रैली में शामिल लोगों ने साइकिल को स्वास्थ्य व पर्यावरण की दृष्टि से उपयोगी वाहन बताया.