आद्यापीठ में सिद्ध दिवस मना

फोटो स्कैनर में कोलकाता. दक्षिणेश्वर रामकृष्ण संघ आद्यापीठ में आद्यापीठ के संस्थापक श्रीश्री अन्नदा ठाकुर के आद्या प्राप्ति के शतवर्ष व 94 सिद्ध दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 5000 गरीब महिलाओं को साड़ी तथा 3000 लोगों को कंबल वितरित किये गये. इस समारोह में विधानसभा के अध्यक्ष विमान बनर्जी, पूर्व राज्यपाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 8:02 PM

फोटो स्कैनर में कोलकाता. दक्षिणेश्वर रामकृष्ण संघ आद्यापीठ में आद्यापीठ के संस्थापक श्रीश्री अन्नदा ठाकुर के आद्या प्राप्ति के शतवर्ष व 94 सिद्ध दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 5000 गरीब महिलाओं को साड़ी तथा 3000 लोगों को कंबल वितरित किये गये. इस समारोह में विधानसभा के अध्यक्ष विमान बनर्जी, पूर्व राज्यपाल श्यामल सेन, कारा मंत्री हैदर अजीज सफवी, पूर्व न्यायाधीश तपन मुखर्जी, बाल व महिला कल्याण मंत्री डॉ शशि पांजा, पार्षद गोविंद शाह व अन्य उपस्थित थे. इस अवसर पर संस्था के महासचिव व ट्रस्टी ब्रह्मचारी मुराल भाई ने स्वागत भाषण दिया. उपस्थित अतिथियों ने धार्मिक सद्भाव पर वक्तव्य रखा तथा मुराल भाई के नेतृत्व में आद्यापीठ में कार्य की प्रशंसा की. यह समारोह 12 जनवरी को शुरू हुआ था. रविवार की सुबह शोभायात्रा के साथ संपन्न हो गया.

Next Article

Exit mobile version