जरुरत पड़ने पर ममता से हो पूछताछ : वासुदेव
कोलकाता. सारधा कांड मामले जांच में सीबीआइ द्वारा तृणमूल कांग्रेस के आला नेताओं से तलब की बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि मामले में उनकी क्या भूमिका है. चिटफंड कांड में परिवहन मंत्री की गिरफ्तारी राज्य के लिए काफी शर्मनाक है. बहरहाल सारधा कांड के दोषियों को सजा मिलनी जरूरी है. यदि […]
कोलकाता. सारधा कांड मामले जांच में सीबीआइ द्वारा तृणमूल कांग्रेस के आला नेताओं से तलब की बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि मामले में उनकी क्या भूमिका है. चिटफंड कांड में परिवहन मंत्री की गिरफ्तारी राज्य के लिए काफी शर्मनाक है. बहरहाल सारधा कांड के दोषियों को सजा मिलनी जरूरी है. यदि जरूरत पड़े तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी पूछताछ की जाये. यह बात आला माकपा नेता वासुदेव आचार्य ने कही है. उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि किसने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बनायी तसवीर को 1.84 करोड़ रुपये में खरीदी. बिना किसी ठोस आधार के सीबीआइ किसी कैबिनेट मंत्री को भला क्यों और कैसे गिरफ्तार कर सकती है? सारधा कांड के पीडि़तों को जल्द मुआवजे की भी व्यवस्था होनी चाहिए. माकपा सारधा कांड का विरोध शुरू से करती आयी है और उनका विरोध लगातार जारी रहेगा.