हुगली में कांग्रेस की रैली(फो-4)

हुगली. विदाई का वक्त आ गया है तृणमूल कांग्रेस का. कालिमा लिप्त हुए हैं पार्टी के कई दिग्गज नेता .ऐसे में तृणमूल को खुद ही सत्ता छोड़ देनी चाहिए. ये बातें पूर्व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने रविवार को शेवडाफुली में एक सभा को संबोधित करते हुए कहीं. दीपा दासमुंशी ने कही की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 10:02 PM

हुगली. विदाई का वक्त आ गया है तृणमूल कांग्रेस का. कालिमा लिप्त हुए हैं पार्टी के कई दिग्गज नेता .ऐसे में तृणमूल को खुद ही सत्ता छोड़ देनी चाहिए. ये बातें पूर्व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने रविवार को शेवडाफुली में एक सभा को संबोधित करते हुए कहीं. दीपा दासमुंशी ने कही की सीबीआइ सही दिशा में काम कर रही है. मुकुल के बाद ममता की बारी है, इसलिए जेलों की हालत में सुधार किया जा रहा है. सारधा चिटफंड घोटाले के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेस नेता अब्दुल मन्नान के नेतृत्व में हुगली जिला कांग्रेस कमेटी ने शेवड़ाफुली में एक रैली का आयोजन किया. रैली शेवड़ाफुली स्टेशन से निकली व बाद में एक जनसभा में तब्दील हो गयी. जनसभा में अब्दुल मन्नान एवं प्रदीप भट्टाचार्य सहित कई कांग्रेस नेताओं ने अपने विचार रखे एवं सभी ने एक स्वर में सारधा चिटफंड घोटाले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. संवाददाताओं से अब्दुल मन्नान ने बताया की वे सीबीआइ की जांच से संतुष्ट हैं. उन्हांेने आरोप लगाया की वर्तमान में राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की सरकार सारधा चिटफंड घोटाले के आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है. इस रैली में प्रदेश कांग्रेस महासचिव शुभंकर सरकार, प्रवक्ता अरु नाभ घोष, प्रवक्ता निर्वेद राय, कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य, दीपा दासमुंशी, कांग्रेस नेता सुमंत सरकार, श्रीरामपुर लोकसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष रियाज अहमद खान, कांग्रेस के रिसड़ा नगर महासचिव सुरेश तिवारी, कामाख्या सिंह सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version