पुस्तक मेले के दूसरे दिन भी उमड़ी भीड़
हावड़ा. 26 वां जिला पुस्तक मेला के दूसरे दिन रविवार को शरत सदन सभागार में अच्छी भीड़ उमड़ी. मेला प्रांगण में स्थापित बांग्ला पुस्तक प्रकाशकों के स्टॉल पर दिन-भर पुस्तक प्रेमियों का तांता लगा रहा. स्कूली बच्चों का समूह भी मेले में पहुंचा. वहीं, कुछ लोग किताबों से इतर खाने-पीने के स्टॉल में स्वादिष्ट व्यंजनों […]
हावड़ा. 26 वां जिला पुस्तक मेला के दूसरे दिन रविवार को शरत सदन सभागार में अच्छी भीड़ उमड़ी. मेला प्रांगण में स्थापित बांग्ला पुस्तक प्रकाशकों के स्टॉल पर दिन-भर पुस्तक प्रेमियों का तांता लगा रहा. स्कूली बच्चों का समूह भी मेले में पहुंचा. वहीं, कुछ लोग किताबों से इतर खाने-पीने के स्टॉल में स्वादिष्ट व्यंजनों का मजा लेते हुए देखे गये. हालांकि, मेले में हिंदी व उर्दू प्रकाशकों के स्टॉल नहीं होने से आयोजकों की आलोचना भी हो रही है. उल्लेखनीय है कि नौ दिनों तक चलनेवाले इस मेला का उदघाटन शनिवार को हुआ था.