कोलकाता. हथियार दिखा कर एक व्यक्ति के पास से सात हजार रुपये छीन कर भागने के आरोप में कार्रवाई करते हुए चेतला थाने की पुलिस ने स्वपन दास उर्फ पाता स्वपन को चेतला इलाके के राजा संतोष रोड से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से पुलिस ने सात सौ रुपये व हथियार जब्त किया है. इस मामले में शामिल तीन बदमाशों में से फरार दो की पुलिस तलाश कर रही है. पीडि़त व्यक्ति गोपाल तालुकदार ने शनिवार रात को इसकी शिकायत चेतला थाने में दर्ज करायी थी. शिकायत में गोपाल का आरोप था कि चेतला इलाके के सीआइटी मार्केट के पास वह गुजर रहे थे. इसी में तीन युवक उन पर हमला कर उनके पास से सात हजार रुपये छीन लिये. विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला भी किया था. जिसके बाद सभी भाग निकले थे. इस मामले में अन्य फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.
Advertisement
व्यक्ति को जख्मी कर रुपये छीनने वाला बदमाश गिरफ्तार
कोलकाता. हथियार दिखा कर एक व्यक्ति के पास से सात हजार रुपये छीन कर भागने के आरोप में कार्रवाई करते हुए चेतला थाने की पुलिस ने स्वपन दास उर्फ पाता स्वपन को चेतला इलाके के राजा संतोष रोड से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से पुलिस ने सात सौ रुपये व हथियार जब्त किया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement