गिरा पारा, बढ़ेगी ठंड
कोलकाता : आखिरकार ठंड ने अपने आखिरी पड़ाव में अपना जलवा दिखा ही दिया. रविवार से तापमान में फिर से गिरावट देखी जा रही है. महानगर में रविवार को न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. पिछले कुछ दिनों में ठंड के कमजोर होने के पीछे बांग्लादेश में तैयार हुआ […]
कोलकाता : आखिरकार ठंड ने अपने आखिरी पड़ाव में अपना जलवा दिखा ही दिया. रविवार से तापमान में फिर से गिरावट देखी जा रही है.
महानगर में रविवार को न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. पिछले कुछ दिनों में ठंड के कमजोर होने के पीछे बांग्लादेश में तैयार हुआ निम्न दबाव का क्षेत्र था. हालांकि उसकी शक्ति धीरे-धीरे क्षीण हो रही है. यदि उसकी शक्ति पूरी तरह समाप्त हो जाती है, तो ठंड में और भी इजाफा होगा. इधर, उत्तर भारत में भी ठंड का प्रकोप एक बार फिर देखे जाने के आसार बन गये हैं. इसका असर भी पश्चिम बंगाल पर पड़ेगा.