Advertisement
सारधा घोटाला मामला : शंकुदेव को फिर बुलायेगी इडी
कोलकाता : सारधा मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (इडी) के अधिकारी इस मामले में जुड़े तृणमूल कांग्रेस के राज्य महासचिव शंकुदेव पंडा को पूछताछ के लिए फिर से बुलाने की तैयारी कर रही है. उन्हें बुलाने तय नहीं हुई है, लेकिन उन्हें दोबारा बुलाने पर सहमति बन गयी है. इससे […]
कोलकाता : सारधा मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (इडी) के अधिकारी इस मामले में जुड़े तृणमूल कांग्रेस के राज्य महासचिव शंकुदेव पंडा को पूछताछ के लिए फिर से बुलाने की तैयारी कर रही है. उन्हें बुलाने तय नहीं हुई है, लेकिन उन्हें दोबारा बुलाने पर सहमति बन गयी है.
इससे पहले शंकुदेव से पूछताछ के बाद उन्हें अपने बैंक के कागजात जमा करने को कहा गया था. इस निर्देश के काफी दिन बाद उन्होंने बैंक के कागजात जमा किये थे. सभी कागजातों की ठीक से जांच नहीं हो पायी है. लेकिन जितने भी कागजातों की जांच हुई है, उनमें बैंक के अधिकतर ट्रांजेक्शन में गड़बड़ी पायी गयी है. इसके कारण उन्हें दोबारा बुलाने का निर्णय लिया गया.
पूरे कागजात की जांच खत्म होने के बाद ही बुलावे के दिन को तय किया जायेगा. बताया जा रहा है कि पूछताछ में उसके जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर इडी के अधिकारी उनके बैंक के अकाउंट को सील करने का भी निर्णय ले सकते है. जिस तरह इसके पहले शुभप्रसन्ना के बैंक खाते को सील कर दिया गया. फिलहाल उनके बैंक कागजातों की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement