ब्रह्मा बाबा की पुण्य तिथि मनी

फोटो पेज चारकोलकाता. प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संस्थापक ब्रह्मा बाबा की पुण्य तिथि बारानगर शाखा में मनी. विश्व भर में इस दिन को में शांति दिवस के रूप में पालन किया गया. बारानगर शाखा के साथ-साथ 133 देशों की 8500 शाखाओं में लगभग 10 लाख सक्रिय कार्यकर्ताओं ने पुण्य तिथि का पालन किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 6:03 PM

फोटो पेज चारकोलकाता. प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संस्थापक ब्रह्मा बाबा की पुण्य तिथि बारानगर शाखा में मनी. विश्व भर में इस दिन को में शांति दिवस के रूप में पालन किया गया. बारानगर शाखा के साथ-साथ 133 देशों की 8500 शाखाओं में लगभग 10 लाख सक्रिय कार्यकर्ताओं ने पुण्य तिथि का पालन किया. बारानगर शाखा की प्रभारी ब्रह्मा कुमारी किरण व ब्रह्मा कुमारी पिंकी के नेतृत्व में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पुण्य तिथि मनायी. ब्रह्मा बाबा ने 1936 में हैदराबाद (सिंध) में ईश्वरीय विश्वविद्यालय की नींव रखी थी. फिलहाल इसका मुख्यालय माउंट आबू में है.