रोजवैली के निदेशक से फिर इडी दफ्तर में घंटों पूछताछ

-इसके पहले भी तीन बार पूछताछ कर चुके है इडी के अधिकारी-सोमवार को पूछताछ में फिर से अधिकारियों ने दर्ज किया बयान -जमा दिये कागजात की जांच के बाद संतुष्ट नहीं है अधिकारीकोलकाता: चिटफंड कंपनियों की धोखाधड़ी की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारियों ने सोमवार को रोजवैली के निदेशक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 7:03 PM

-इसके पहले भी तीन बार पूछताछ कर चुके है इडी के अधिकारी-सोमवार को पूछताछ में फिर से अधिकारियों ने दर्ज किया बयान -जमा दिये कागजात की जांच के बाद संतुष्ट नहीं है अधिकारीकोलकाता: चिटफंड कंपनियों की धोखाधड़ी की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारियों ने सोमवार को रोजवैली के निदेशक गौतम कुंडू से घंटों पूछताछ की. इडी के अधिकारी इस मामले की जांच के सिलसिले में इसके पहले तीन बार उनसे पूछताछ कर चुके हैं. इडी के अधिकारियों का कहना है कि रोजवैली ने सेबी के नियम की अनदेखी कर बाजार से कई सौ करोड़ रुपये वसूले हैं. बार बार उनसे पूछताछ के बाद उनके बयान में काफी विसंगति मिल रही है. जिसके कारण उन्हें बार-बार इडी दफ्तर बुलाकर उनके बयान को रिकार्ड किया जा रहा है. लेकिन हर बार वे अपने बयान से मुकर रहे हैं. सोमवार को भी 11 बजे इडी दफ्तर में शुरू हुई पूछताछ के दौरान उनके बयान को रिकॉर्ड किया गया. अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के बाद गौतम कुंडू को कुछ और भी कागजात जमा देने को कहा गया है. लेकिन इस बार कागजात में गड़बड़ी होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने पर वे बाध्य होंगे. ज्ञात हो कि हजारों करोड़ रुपये बाजार से रुपये वसूलने के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी गौतम कुंडू से लगातार तीन बार पूछताछ कर चुके हैं. सोमवार को चौथी बार उनसे पूछताछ की गयी.

Next Article

Exit mobile version