छात्र चुनाव में हिंसा की विमान ने निंदा की

कोलकाता. वाम मोरचा के अध्यक्ष विमान बसु ने राज्य में छात्र संसद चुनाव के दौरान हिंसा की निंदा की. श्री बसु की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तृणमूल कांग्रेस छात्र चुनाव को लेकर अशांति पैदा कर रही है. कॉलेज से संलग्न अराजकता पैदा करने की कोशिश की जा रही है. सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 8:03 PM

कोलकाता. वाम मोरचा के अध्यक्ष विमान बसु ने राज्य में छात्र संसद चुनाव के दौरान हिंसा की निंदा की. श्री बसु की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तृणमूल कांग्रेस छात्र चुनाव को लेकर अशांति पैदा कर रही है. कॉलेज से संलग्न अराजकता पैदा करने की कोशिश की जा रही है. सोमवार को इटाहार के मेघनाथ साहा कॉलेज में वामपंथी छात्र संगठन की ओर से नामांकन दाखिल करने के दौरान तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने हमला बोला. विरोधी छात्र-छात्राओं पर गोली चलायी तथा बम मारे. उन्होंने कहा कि वह इस घटना की तीव्र निंदा करते हैं. पुलिस को इस तरह की घटनाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही. राज्य के पूर्व मंत्री श्रीकुमार मुखर्जी पर भी हमला किया गया है. पुलिस हमलावर को गिरफ्तार करे तथा कार्रवाई करे.

Next Article

Exit mobile version