सारधा मामले पर कांग्रेस की शहीद मिनार सभा आज
कोलकाता. बहुचर्चित करोड़ों रुपये के सारधा घाटाले को हथियार बना कर सभी विपक्षी दल सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को घेरने की कोशिश में लगे हुए हैं. देर से ही सही कांग्रेस भी इस अभियान में शामिल हो चुकी है. सारधा घोटाले के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस की ओर से मंगलवार को शहीद मिनार मैदान में एक सभा […]
कोलकाता. बहुचर्चित करोड़ों रुपये के सारधा घाटाले को हथियार बना कर सभी विपक्षी दल सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को घेरने की कोशिश में लगे हुए हैं. देर से ही सही कांग्रेस भी इस अभियान में शामिल हो चुकी है. सारधा घोटाले के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस की ओर से मंगलवार को शहीद मिनार मैदान में एक सभा आयोजित की जायेगी. मंगलवार दोपहर एक बजे से शुरू होनेवाली इस सभा को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी समेत पूरा प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व संबोधित करेगा. इस रैली के माध्यम से कांग्रेस राज्य में संगठन को मजबूत करने का प्रयास करेगी.