मंजुल कृष्ण ठाकुर पर धमकाने का आरोप
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ कर भाजपा में शामिल होनेवाले पूर्व मंत्री मंजुल कृष्ण ठाकुर की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं. अब मंत्री के खिलाफ गाईघाटा पंचायत समिति के सह-अध्यक्ष की ओर से थाने में मामला किया गया है, जिसमें उन पर धमकाने का आरोप लगाया गया है. गौरतलब है कि कुछ दिन […]
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ कर भाजपा में शामिल होनेवाले पूर्व मंत्री मंजुल कृष्ण ठाकुर की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं. अब मंत्री के खिलाफ गाईघाटा पंचायत समिति के सह-अध्यक्ष की ओर से थाने में मामला किया गया है, जिसमें उन पर धमकाने का आरोप लगाया गया है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले समिति के सह-अध्यक्ष ने पूर्व मंत्री पर पंचायत समिति का रुपया गबन करने का आरोप लगाया था, इसके बाद मंजुल कृष्ण ठाकुर के समर्थक सह-अध्यक्ष के घर पहुंचे और उनकी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी दी. हालांकि इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है, लेकिन अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.