स्काउट एंड गाइड मिलन गोष्ठी का आयोजन
फोटो है कोलकाता. भारत स्काउट एंड गाइडस पश्चिम कलकत्ता की ओर से राष्ट्र निर्माता सृजन उत्सव की सफलता के उपलक्ष्य में एक मिलन गोष्ठी का आयोजन किया गया. बागला हाउस में आयोजित इस मिलन गोष्ठी की अध्यक्षता पुष्करलाल केडिया ने की. जगमोहन बागला ने स्वागत भाषण दिया. विशिष्ट अतिथि के रूप में जयप्रकाश सिंह, प्रह्लाद […]
फोटो है कोलकाता. भारत स्काउट एंड गाइडस पश्चिम कलकत्ता की ओर से राष्ट्र निर्माता सृजन उत्सव की सफलता के उपलक्ष्य में एक मिलन गोष्ठी का आयोजन किया गया. बागला हाउस में आयोजित इस मिलन गोष्ठी की अध्यक्षता पुष्करलाल केडिया ने की. जगमोहन बागला ने स्वागत भाषण दिया. विशिष्ट अतिथि के रूप में जयप्रकाश सिंह, प्रह्लाद राय गोयनका, गोकुल चंद चांडक, सुशील बोथरा, गणपलाल अग्रवाल, शंभुनाथ केजरीवाल, हासना साहा, आत्माराम काजरिया ने स्काउट गाइड आंदोलन की महत्ता व शिविर की सफलता के बारे में बताया. गोवर्द्धन दास गांधी, डॉ कमलेश जैन, जवाहरलाल आसावत, प्रकाश करनानी, गणेश सिंह, जितेश भयानी, जयेश वोरा व अन्य सक्रिय रहे. शिविर के बारे में विस्तृत जानकारी डिस्ट्रीक्ट चीफ कमिश्नर अविनाश कुमार गुप्ता ने दी. जिलाध्यक्ष द्वारका प्रसाद गनेड़ीवाल ने धन्यवाद दिया. संचालन उत्सव वर्मा व पमजीत सिंह ने किया.