क्रिसेंट स्कूल ने मनायी स्वर्ण जयंती
फोटो है हावड़ा. अरविंद रोड स्थित दी क्रिसेंट इंगलिश स्कूल ने रविवार को शरद सदन में स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया. समारोह का उदघाटन वरिष्ठ पत्रकार विश्वंभर नेवर ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी उपस्थित थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी विजय उपाध्याय, जगदीश प्रसाद बेडि़या, […]
फोटो है हावड़ा. अरविंद रोड स्थित दी क्रिसेंट इंगलिश स्कूल ने रविवार को शरद सदन में स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया. समारोह का उदघाटन वरिष्ठ पत्रकार विश्वंभर नेवर ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी उपस्थित थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी विजय उपाध्याय, जगदीश प्रसाद बेडि़या, घनश्याम शर्मा, एमआइसी गौतम चौधरी, प्रह्लाद मिश्रा, संतोष ढांढनिया, पार्षद पूणेंदू बोस व अन्य उपस्थित रहे. बच्चों ने संास्कृतिक कार्यक्रम की मनोरम प्रस्तुति दी. संस्थान के अध्यक्ष एसएस शुक्ला, सचिव एस त्रिपाठी और प्रधानाध्यापिका एन हाल्दर सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व स्टाफ ने आयोजन की सफलता में सक्रिय भूमिका अदा की.