20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने किया प्रण, बनायेंगे गंगा को निर्मल

कोलकाता: प्रभात खबर व गंगा मिशन के संयुक्त तत्वावधान में गंगा नदी को निर्मल व अविरल बनाने के अभियान के क्रम में सोमवार को लाइव गंगा कैंपेन प्रतियोगिता का आयोजन प्रसिद्ध स्कूल ज्ञान भारती विद्यापीठ फॉर ब्वॉयज में किया गया. इसके तहत आठवीं व नौवीं के छात्रों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. भारत की नदियों […]

कोलकाता: प्रभात खबर व गंगा मिशन के संयुक्त तत्वावधान में गंगा नदी को निर्मल व अविरल बनाने के अभियान के क्रम में सोमवार को लाइव गंगा कैंपेन प्रतियोगिता का आयोजन प्रसिद्ध स्कूल ज्ञान भारती विद्यापीठ फॉर ब्वॉयज में किया गया. इसके तहत आठवीं व नौवीं के छात्रों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. भारत की नदियों के नाम पर आठवीं व नौवीं के छात्रों को पांच समूहों में बांटा गया. जिनके नाम मंदाकिनी, धौलीगंगा, भागीरथी, नंदाकिनी और अलकनंदा रखे गये थे.

एक घंटे से ज्यादा समय तक चले प्रश्नोत्तरी सत्र में भागीरथी के छात्र विजयी रहे. विजयी होने के साथ ही भागीरथी की टीम अगले राउंड के लिए क्वालीफाइ कर गयी. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने गंगा को निर्मल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का निश्चय किया. कार्यक्रम का संचालन स्कूल के शिक्षक एस चटर्जी, यू मैत्रयी और इशा जायसवाल ने किया.

नीमतल्ला घाट स्थित ज्ञान भारती विद्यापीठ फॉर ब्याज में आयोजित प्रतियोगिता में छात्रों को संबोधित करते हुए नेत्रदान महादान के सचिव रवि विष्णु चोमाल ने कहा कि गंगा को देश की सबसे पवित्र नदी माना जाता है, लेकिन पवित्रता के बावजूद गंगा में गंदगी का प्रवाह निरंतर जारी है. इससे गंगा प्रदूषित हो रही है. इससे गंगा को बचाने की जरूरत है. इसके लिए जरूरी है कि इसके प्रति बच्चों में जागरूकता फैलायी जाये. प्रभात खबर ने जागरूकता फैलाने का जिम्मा उठाया है. प्रभात खबर, गंगा मिशन और अन्य संस्थाओं द्वारा चलाये जा रहे लाइव गंगा कैंपेन के माध्यम से बच्चों में जागरूकता बढ़ेगी. आयोजित कार्यक्रम में प्रभात खबर के प्रसार प्रबंधक देवाशीष ठाकुर और ज्ञान भारती विद्यापीठ फॉर ब्वॉयज के शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
मंदाकिनी ग्रुप में प्रभात वर्मा, रितेश साव, अभिजीत साव, आदित्य कुमार झा और आदित्य कुमार सिंह, अलकनंदा ग्रुप में विष्णु कांत झा, अविनाश सिंह, कुणाल भगत, अभिषेक ओझा व अभिनव सिंह, भागीरथी ग्रुप में आशीष सिंह, रोहित साव, शुभम सिंह, यश कुमार सिंह व गौरव सिंह, धौलीगंगा ग्रुप में राजा सिंह, दीपक कुमार सिंह, राहुल सिंह, रौनक कुमार सिंह व अभिषेक ठाकुर जबकि नंदाकिनी ग्रुप में अभिषेक कुमार झा, पवन साव, रौशन साव, करण सिंह व सुशील भगत शामिल थे.

प्रतियोगिता को तीन समूहों में बांटा गया था. लेकिन अंतिम राउंड के बाद टीम भागीरथी 110 अंकों के साथ अव्वल रही. मंदाकिनी की टीम 40 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही, जबकि तीसरे स्थान पर 35-35 अंकों के साथ टीम अलकनंदा और नंदाकिनी रही. टीम धौलीगंगा 20 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही. सेकें ड राउंड में टीम भागीरथी ने पूछे गये 10 सवालों में से सात सवालों का सही जवाब देते हुए प्रतियोगिता में काफी आगे निकल गया. कार्यक्रम का संचालन में प्रभात खबर के शहजाद बख्श, जितेंद्र प्रसाद महतो, बिजेंद्र सिंह और राकेश कमीला ने किया. गौरतलब है कि प्रभात खबर व गंगा मिशन द्वारा गंगा नदी को निर्मल और अविरल बनाने के प्रति लोगों को जागरूकता करने के उद्देश्य से लाइव गंगा मिशन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता का आयोजन महानगर के 40 स्कूलों में आयोजित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें