‘जो पार्टी छोड़ना चाहते हैं, वह छोड़ सकते हैं’: पार्थ
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी के अंदर किसी तरह के आपसी कलह की बात से न केवल इनकार कर दिया है, बल्कि यह घोषणा भी भी कर दी है कि जो लोग पार्टी छोड़ कर जाना चाहते हैं, वह ऐसा करने के लिए पूरी तरह आजाद हैं. गौरतलब है कि मंत्री मंजुल कृष्ण ठाकुर के […]
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी के अंदर किसी तरह के आपसी कलह की बात से न केवल इनकार कर दिया है, बल्कि यह घोषणा भी भी कर दी है कि जो लोग पार्टी छोड़ कर जाना चाहते हैं, वह ऐसा करने के लिए पूरी तरह आजाद हैं. गौरतलब है कि मंत्री मंजुल कृष्ण ठाकुर के भाजपा में शामिल होने एवं बीरभूम के तृणमूल सांसद अनुपम हाजरा के बागी तेवरों से पार्टी में कलह की अटकलें तेजी से उड़ रही हैं. यह भी खबर आ रही है कि कुछ और मंत्री व नेता जल्द ही भाजपा में शामिल होनेवाले हैं.
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने इन अटकलों को खारिज करते हुए दावा किया कि असंतोष और पार्टी में कलह की बातें मीडिया द्वारा रची गयी है. मीडिया द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब देते हुए श्री चटर्जी ने कहा कि पार्टी में कोई आपसी कलह नहीं है. यह मीडिया की बनायी हुई है जो पूर्वाग्रह के साथ रिपोर्टिंग कर रही है.
सरकार के अच्छे काम को नहीं बताया जा रहा है, सिर्फ नकारात्मक रिपोर्टिंग की जा रही है. अपने क्षेत्र के लोगों के हित में काम करने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पाने की वीरभूम से तृणमूल सांसद अनुपम हाजरा की शिकायत के बारे में पूछे जाने पर श्री चटर्जी ने कहा, ‘‘मैंने उनसे पूछा है कि वह किस तरह का काम करना चाहते हैं और वह किस तरह की मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. वह इसे लिखित रूप में दें, हम उनकी हर संभव मदद करेंगे. साथ ही वह लिखित रूप से यह भी बतायें कि कौन-कौन सा काम वह अब तक नहीं कर पायें हैं और अब तक उन्होंने क्या-क्या किया है.
तृणमूल कांग्रेस सांसद अनुपम हाजरा ने रविवार को कहा था कि उन्हें अपने क्षेत्र के लोगों की खातिर काम करने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल रही है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की 20 जनवरी की रैली में तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं के भाजपा में शामिल होने संबंधी भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर श्री चटर्जी ने कहा कि जो पार्टी छोड़ना चाहते हैं वह छोड़ सकते हैं.