छात्रों के दबाव में पीछे हटा प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय
कोलकाता. छात्रों के दबाव में अंतत: छात्र चुनाव को लेकर प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय प्रबंधन को पीछे हटना पड़ा. पूर्व निर्देश में कहा गया था कि यदि छात्रों की उपस्थिति 60 फीसदी नहीं होगी, तो वे चुनाव के दौरान मतदान नहीं कर पायेंगे, लेकिन छात्रों के दबाव में उपस्थिति की सीमा घटा कर 30 फीसदी कर दी […]
कोलकाता. छात्रों के दबाव में अंतत: छात्र चुनाव को लेकर प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय प्रबंधन को पीछे हटना पड़ा. पूर्व निर्देश में कहा गया था कि यदि छात्रों की उपस्थिति 60 फीसदी नहीं होगी, तो वे चुनाव के दौरान मतदान नहीं कर पायेंगे, लेकिन छात्रों के दबाव में उपस्थिति की सीमा घटा कर 30 फीसदी कर दी गयी. विश्वविद्यालय प्रबंधन ने साफ कर दिया है कि यदि छात्र उम्मीदवार है, तो उसका 60 फीसदी उपस्थिति होना जरूरी है. प्रबंध के इस निर्देश के विरोध में छात्रों ने अनशन शुरू किया था, लेकिन प्रबंधन के फैसले के बाद छात्रों ने अनशन वापस लिया, हालांकि छात्रों ने घोषणा की कि उन लोगों का आंदोलन जारी रहेगा.