खाल में पलटा ट्रक, पांच मजदूरों की मौत (फो-4)

– सोमवार रात की घटना – गैस कटर की मदद से निकाला गया शव हावड़ा. कुहासा के कारण अनियंत्रित एक ट्रक के खाल में गिर जाने से पांच श्रमिकों की मौत हो गयी, जबकि दो जख्मी हो गये. दोनों की हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है. घटना सोमवार रात लगभग 2.30 बजे श्यामपुर थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 8:03 PM

– सोमवार रात की घटना – गैस कटर की मदद से निकाला गया शव हावड़ा. कुहासा के कारण अनियंत्रित एक ट्रक के खाल में गिर जाने से पांच श्रमिकों की मौत हो गयी, जबकि दो जख्मी हो गये. दोनों की हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है. घटना सोमवार रात लगभग 2.30 बजे श्यामपुर थाना अंतर्गत श्यामपुर-बागनान रोड पर रायदीघी के पास घटी. इस हादसे में मारे गये लोगों के नाम आबिद शेख (38), शेख अजीजुल (29), समीर दोलई (35), रवींद्र नाथ बीर (45) व गणेश चंद्र पाल (25) हैं. ये सभी एक ईंट भट्ठा के श्रमिक थे. हादसे में घायल दो को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया व दूसरे को कोलकाता रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार, सभी श्रमिक 12 हजार ईंट ट्रक पर लाद कर बागनान जा रहे थे. वहां इन ईंटों की डिलेवरी करनी थी. बताया जा रहा है कि रायदीघी के पास कुहासा होने के कारण ट्रक सड़क किनारे एक खाल में पलट गया. ट्रक इस कदर पलटा कि सामने के केबिन पर बैठे पांचों श्रमिक हजारों ईंटों के अंदर दब गये. आवाज सुन कर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. खबर पुलिस को दी गयी. राहत व बचाव कार्य शुरू हुआ, लेकिन पांचों इस हालत में दबे थे कि बाहर निकालना संभव नहीं हो पाया. गैस कटर की मदद से सभी को बाहर निकाला गया. अस्पताल पहुंचाने पर सभी को मृत घोषित कर दिया गया. चालक व खलासी को लेकर ट्रक में सात लोग सवार थे.

Next Article

Exit mobile version