कोलकाता : राज्य के परिवहन विभाग ने एक अनोखी पहल शुरू करने का फैसला किया है. यात्रा के दौरान जिन लोगों ने अपना सामान ट्राम में छोड़ दिया था और अब तक उसकी दावेदारी नहीं की है. उन सामानों को परिवहन विभाग द्वारा नीलाम किया जायेगा. यह जानकारी परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि इससे राज्य सरकार को करीब एक लाख रुपये की आमदनी होने की संभावना है. क्योंकि यहां छोड़े गये सामान में करीब 700 छाता मिले हैं, जिनको बुधवार को सीटीसी के कार्यालय से बेचा जायेगा. छाता के साथ ही अन्य उत्पाद भी राज्य सरकार नीलामी के लिए रखेगी. गौरतलब है कि ट्राम में मिलने वाले सामान को रखने के लिए परिवहन विभाग में विशेष कार्यालय है, अगर कोई व्यक्ति सही पहचान बताता है तो वह अपने सामान को वहां से प्राप्त कर सकता है. लेकिन अधिकांश मामलों में इन सामानों का कोई दावेदार नहीं होता और यह विभाग के पास जमा हो जाता है. इसलिए परिवहन विभाग ने इन सामानों को बेच कर आय करने का फैसला किया है.
Advertisement
ट्राम से मिले लावारिस सामानों को बेचेगी सरकार
कोलकाता : राज्य के परिवहन विभाग ने एक अनोखी पहल शुरू करने का फैसला किया है. यात्रा के दौरान जिन लोगों ने अपना सामान ट्राम में छोड़ दिया था और अब तक उसकी दावेदारी नहीं की है. उन सामानों को परिवहन विभाग द्वारा नीलाम किया जायेगा. यह जानकारी परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने दी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement