ट्रेन में छात्रा को जख्मी कर छिनताई, छिनताईबाज गिरफ्तार
कोलकाता : डाउन बनगांव-सियालदह लोकल के महिला बोगी में छिनताई के दौरान एक छात्रा को भुजाली से हमला करने के आरोप में दमदम जीआरपी पुलिस ने एक छिनताईबाज को गिरफ्तार किया. उसका नाम शंभू मंडल बताया गया है. दमदम रेल पुलिस ने जांच के बाद उसे सोमवार रात सोदपुर रेल साइडिंग कॉलोनी से गिरफ्तार किया. […]
कोलकाता : डाउन बनगांव-सियालदह लोकल के महिला बोगी में छिनताई के दौरान एक छात्रा को भुजाली से हमला करने के आरोप में दमदम जीआरपी पुलिस ने एक छिनताईबाज को गिरफ्तार किया. उसका नाम शंभू मंडल बताया गया है. दमदम रेल पुलिस ने जांच के बाद उसे सोमवार रात सोदपुर रेल साइडिंग कॉलोनी से गिरफ्तार किया. उसे मंगलवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे चार दिन के पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि दुर्गा नगर की रहनेवाली सुष्मिता दास 15 जनवरी की रात सियालदह जाने के लिए डाउन बनगांव लोकल में सवार थी, दमदम के चार नंबर प्लेटफार्म से ट्रेन छूटने के बाद दमदम और विधाननगर स्टेशन के बीच पातिपुकुर के नजदीक सिगनल न मिलने पर खड़ी हो गयी, तभी रात के अंधकार में कुछ छिनताईबाज महिला बोगी में चढ़ गये. ट्रेन में काफी कम महिलाएं सवार थी. उनमें से एक ने भुजाली दिखा कर सभी को लूटना आरंभ कर दिया. छात्रा ने अपने बैग से मोबाइल देने से मना किया. इस पर उसने भुजाली से उसके सिर और हाथ पर प्रहार कर दिया. लूटपाट के बाद वह वहां से फरार हो गया. विधाननगर स्टेशन पर बेथुन कॉलेज की उक्त छात्रा को अस्पताल ले जाया गया. घटना की शिकायत दमदम जीआरपी में दर्ज करायी गयी. पुलिस ने जांच के बाद शंभू मंडल को गिरफ्तार किया है. शंभू मंडल से पूछताछ के बाद घटना में शामिल उसके सहयोगियों के बारे में पूछताछ की जा रही है.