आइसीएसआइ के अध्यक्ष बने अतुल उपाध्यक्ष बनीं ममता

फोटो पेज चार कोलकाता. इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आइसीएसआइ) के वर्ष 2015 के लिए नये अध्यक्ष सीएस अतुल हंसमुखराय मेहता तथा उपाध्यक्ष सीएस ममता बिन्नानी चुने गये हैं. श्री मेहता आइसीएसआइ के फेलो मेंबर होने के साथ-साथ बी कॉम तथा बीजीएल उत्तीर्ण हैं. वह आइसीएसआइ-सीसीजीआरटी (2011-14) के चेयरमैन थे तथा आइसीएसआइ के डब्ल्यूआइआरसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 9:03 PM

फोटो पेज चार कोलकाता. इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आइसीएसआइ) के वर्ष 2015 के लिए नये अध्यक्ष सीएस अतुल हंसमुखराय मेहता तथा उपाध्यक्ष सीएस ममता बिन्नानी चुने गये हैं. श्री मेहता आइसीएसआइ के फेलो मेंबर होने के साथ-साथ बी कॉम तथा बीजीएल उत्तीर्ण हैं. वह आइसीएसआइ-सीसीजीआरटी (2011-14) के चेयरमैन थे तथा आइसीएसआइ के डब्ल्यूआइआरसी के चेयरमैन 2009 में थे. ममता बिन्नानी को वर्ष 2010 में भारत निर्माण पुरस्कार मिला है. वह पहली कंपनी सेक्रेटरी थीं, जिन्हें यह पुरस्कार मिला था. उन्हें 2010 मे तेजस्विनी पुरस्कार भी मिल चुका है.

Next Article

Exit mobile version