श्री शिक्षायतन में इंटरस्कूल शास्त्रीय नृत्य कार्यक्रम
फोटो पांच पर-(श्री शिक्षायतन डांस प्रोग्राम- के नाम से)कोलकाता. श्री शिक्षायतन स्कूल अपनी स्थापना की 60वीं वर्षगांठ मना रहा है. श्री शिक्षायतन स्कूल के डायमंड जुबली समारोह के उपलक्ष में जनवरी में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इस श्रृंखला में मंगलवार को इंटरस्कूल शास्त्रीय नृत्य चैंपियनशिप मुद्रा सिंक 2015 का आयोजन किया गया. […]
फोटो पांच पर-(श्री शिक्षायतन डांस प्रोग्राम- के नाम से)कोलकाता. श्री शिक्षायतन स्कूल अपनी स्थापना की 60वीं वर्षगांठ मना रहा है. श्री शिक्षायतन स्कूल के डायमंड जुबली समारोह के उपलक्ष में जनवरी में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इस श्रृंखला में मंगलवार को इंटरस्कूल शास्त्रीय नृत्य चैंपियनशिप मुद्रा सिंक 2015 का आयोजन किया गया. यह आयोजन छठी और आठवीं कक्षा तक की जूनियर व सीनियर छात्राओं के बीच किया गया. विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने अपनी नृत्य प्रतिभा दिखायी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों ने भाग लेकर सहयोग दिया. मुख्य अतिथि ओडीशी डांस गुरु संचिता भट्टाचार्य उपस्थित थीं. जज के रूप में डॉ अमिता दत्ता, मोम गांगुली व कोहिनूर सेन भरत उपस्थित थे. कार्यक्रम में एपीजे स्कूल सॉल्टलेक, एपीजे स्कूल पार्क स्ट्रीट, लक्ष्मीपत सिंघानिया एकेडमी, मॉडर्न हाइस्कूल, महादेवी बिरला वल्र्ड्स एकेडमी व सुशीला बिरला गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने भाग लिया. इस शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम में ए श्रेणी में सुशीला बिरला गर्ल्स स्कूल, बी श्रेणी में महादेवी बिरला वल्र्ड्स एकेडमी व सी श्रेणी में एपीजे स्कूल पार्क स्ट्रीट रहा. प्रथम रनरअप में ए श्रेणी में मॉडर्न हाइस्कूल, बी श्रेणी में श्री शिक्षायतन स्कूल व सी श्रेणी में महादेवी बिरला वल्ड्र्स् एकेडमी की छात्राओं ने जीत हासिल की.