विभिन्न मांगों के समर्थन में रेल अवरोध
कोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में पड़ने वाले हावड़ा-मुंबई ट्रंक रूट के बोंडामुंडा और राउरकेला स्टेशनों के बीच मंगलवार को यात्रियों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर रेल अवरोध किया गया. सुबह 10 बजे शुरू हुए रेल अवरोध के कारण हावड़ा-मुंबई ट्रंक रूट पर रेल सेवा पर व्यापक असर पड़ा. घटना के बाद विभिन्न […]
कोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में पड़ने वाले हावड़ा-मुंबई ट्रंक रूट के बोंडामुंडा और राउरकेला स्टेशनों के बीच मंगलवार को यात्रियों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर रेल अवरोध किया गया. सुबह 10 बजे शुरू हुए रेल अवरोध के कारण हावड़ा-मुंबई ट्रंक रूट पर रेल सेवा पर व्यापक असर पड़ा. घटना के बाद विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों की लंबी कतारें लग गयीं. हावड़ा-सीएसटीएम दुरंतो एक्सप्रेस, अप व डाउन इस्पात एक्सप्रेस, टाटा-इटवारी पैसेंजर, राउरकेला-जम्मूतवी लींक एक्सप्रेस, दानापुर-टाटा-दुर्ग एक्सप्रेस और हुजूर साहिब नांदेड-सांतरागाछी एक्सप्रेस विभिन्न स्टेशनों पर घंटों खड़ी रहीं. मंगलवार को पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस का समय परिवर्तन कर दिया गया.