कोलकाता एयरपोर्ट पर 14 लाख का सोना पकड़ाया

कोलकाता : कस्टम के अधिकारियों ने मंगलवार सुबह एक विमान यात्री के पास से 498.9 ग्राम सोना पकड़ा. पकड़े गये सोने के बिस्कुट की कीमत 14 लाख रुपये के करीब है, हालांकि 20 लाख से काम की कीमत होने के वजह से विमान यात्री प्रयाग पांडेय को छोड़ दिया गया. कस्टम सूत्रों के मुताबिक, वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 10:03 PM

कोलकाता : कस्टम के अधिकारियों ने मंगलवार सुबह एक विमान यात्री के पास से 498.9 ग्राम सोना पकड़ा. पकड़े गये सोने के बिस्कुट की कीमत 14 लाख रुपये के करीब है, हालांकि 20 लाख से काम की कीमत होने के वजह से विमान यात्री प्रयाग पांडेय को छोड़ दिया गया. कस्टम सूत्रों के मुताबिक, वह सुबह भूटान की ताशी एयरलाइंस की विमान से बैकांक से कोलकाता आया था. जांच के दौरान उसके पास एक सोने का बिस्कुट बरामद किया गया. उसने उक्त सोने के बिस्कुट को पाउच के अंदर रख कर छिपा कर रखा था. वह उत्तर प्रदेश के देवारिया का रहनेवाला है.