भंडारा चौक पर महाप्रसाद का आयोजन

कोलकाता. श्री श्री विश्व शांति मां काली प्रचार सेवा समिति व सहयोगी संस्था परमार्थ के संस्थापक सचिव नागेश सिंह के तत्वावधान में अमावस्या के अवसर पर मां काली की पूजा-अर्चना की गई व उसके बाद महाप्रसाद का आयोजन किया गया.शोभाराम बैशाख स्ट्रीट व कलाकार स्ट्रीट के मोड़ (भंडारा चौक) पर आयोजित इस कार्यक्रम में युवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 10:03 PM

कोलकाता. श्री श्री विश्व शांति मां काली प्रचार सेवा समिति व सहयोगी संस्था परमार्थ के संस्थापक सचिव नागेश सिंह के तत्वावधान में अमावस्या के अवसर पर मां काली की पूजा-अर्चना की गई व उसके बाद महाप्रसाद का आयोजन किया गया.शोभाराम बैशाख स्ट्रीट व कलाकार स्ट्रीट के मोड़ (भंडारा चौक) पर आयोजित इस कार्यक्रम में युवा उद्योगपति प्रकाश जाजोदिया, संजय मजेजी, सुरेश अग्रवाल, अरुण गौरीसरिया, संस्था के सचिव विक्रम कठोर, युवा नेता कांग्रेस के दीपक सिंह, विक्रम सिंह व अन्य उपस्थित थे. रामबाबू शुक्ला, गणेश सिंह, नगीना खरवार, लालचंद शर्मा,रत्नेश सिंह, आशा सोनकर, मनीष सिंह, सोना सोनकर, मनोज सोनकर, शम्भु दास, राजा, विक्रम, मुन्ना सोनकर व अन्य आयोजन की सफलता के लिए सक्रिय रहे.