हावड़ा से निकली कांग्रेस की रैली(फो-4)
हावड़ा. कोलकाता के शहीद मिनार में हुई कांग्रेस की सभा को सफल बनाने के लिए भारी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता कोलकाता पहुंचे. हावड़ा कोर्ट के पास जिले के विभिन्न जगहों से रैली यहां पहंुची व एक साथ कोलकाता के लिए रवाना हुई. इस रैली में विधायक असित मित्रा, प्रदेश सचिव ओम प्रकाश जायसवाल, […]
हावड़ा. कोलकाता के शहीद मिनार में हुई कांग्रेस की सभा को सफल बनाने के लिए भारी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता कोलकाता पहुंचे. हावड़ा कोर्ट के पास जिले के विभिन्न जगहों से रैली यहां पहंुची व एक साथ कोलकाता के लिए रवाना हुई. इस रैली में विधायक असित मित्रा, प्रदेश सचिव ओम प्रकाश जायसवाल, जिलाध्यक्ष काजी अब्दुल रज्जाक, बाली ब्लॉक इंटक के अध्यक्ष सुनील सिंह, संजू बंसल, सूरजदेव सिंह, लाल बाबू पाठक, शंकर साव, सत्यनारायण गिरी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.