भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन
हावड़ा : हावड़ा नगर निगम के लाइसेंस विभाग में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ शनिवार को हावड़ा पौर कर्मचारी समिति के नेता गुरुचरण चटर्जी के नेतृत्व में निगम मुख्यालय में लाइसेंस कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी नारेबाजी कर रहे थे. विभाग में कोई कार्य नहीं होने दिया गया. मौके पर […]
हावड़ा : हावड़ा नगर निगम के लाइसेंस विभाग में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ शनिवार को हावड़ा पौर कर्मचारी समिति के नेता गुरुचरण चटर्जी के नेतृत्व में निगम मुख्यालय में लाइसेंस कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी नारेबाजी कर रहे थे. विभाग में कोई कार्य नहीं होने दिया गया.
मौके पर हावड़ा पौर कर्मचारी समिति के सचिव श्री चटर्जी ने लाइसेंस विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अधिकारी गैरकानूनी तरीके से काम कर रहे हैं. लाइसेंस से संबंधित कार्यो के लिए रुपये वसूले जाते हैं. श्री चटर्जी ने विभाग में दलाल राज चलने का भी आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि बिना दलालों की मदद से किसी का लाइसेंस बनना मुमकिन नहीं है. लाइसेंस से संबंधित मामलों के निरीक्षण के लिए दलाल संबंधित संस्थानों में जाकर पैसे मांगते हैं. लाइसेंस नवीनीकरण का मामला हो या नयी लाइसेंस के लिए आवेदन, बिना घूस दिये काम नहीं बनता है.
उन्होंने बताया कि सोमवार व मंगलवार को भी लाइसेंस विभाग में काम नहीं होने दिया जायेगा. इस मामले में बुधवार को निगम आयुक्त के साथ बैठक होने की संभावना है. इस बाबत निगम आयुक्त निलांजन कुमार चटर्जी ने कहा कि संबंधित अधिकारी के खिलाफ उनके पास शिकायत मिली है, लेकिन लिखित रूप से अब तक उनके पास कोई शिकायत नहीं है. लिखित शिकायत मिलने पर मामले में मेयर से चर्चा करेंगे.