लेक : अमेरिका के प्रोफेसर का शव मिला

कोलकाता. लेक इलाके में एक गेस्टहाउस के कमरे से एक वयस्क व्यक्ति को अचेत हालत में पाया गया. व्यक्ति की शिनाख्त निरेंद्र नाथ विश्वास (83) के रुप में हुई है. वह अमेरिका का रहने वाला था. वहां के ज्योग्राफिकल इंस्टीच्यूट में पार्ट टाइम प्रोफेसर थे. पुलिस को होटल के कर्मियों ने बताया कि महानगर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 8:08 AM
कोलकाता. लेक इलाके में एक गेस्टहाउस के कमरे से एक वयस्क व्यक्ति को अचेत हालत में पाया गया. व्यक्ति की शिनाख्त निरेंद्र नाथ विश्वास (83) के रुप में हुई है. वह अमेरिका का रहने वाला था. वहां के ज्योग्राफिकल इंस्टीच्यूट में पार्ट टाइम प्रोफेसर थे. पुलिस को होटल के कर्मियों ने बताया कि महानगर में रामकृष्ण मिशन संस्था के लिए एक काम के सिलसिले में वह कोरिया से कोलकाता गत 25 दिसंबर को आये थे.

लेक इलाके के मेघनाद साहा सरणी में स्थित एक गेस्ट हाउस में आकर ठहरे थे. सोमवार रात 11.30 के बाद से उन्हें कमरे से बाहर निकलते नहीं देखा गया था. मंगलवार शाम चार बजे के करीब कमरे के बाहर से गेस्टहाउस कर्मियों ने काफी आवाज लगायी, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला.

पुलिस को खबर देने के बाद दूसरे चाबी से ताला खोल कर पुलिस के साथ होटल कर्मी अंदर घुसे तो बिस्तर पर उन्हें अचेत हालत में पाया गया. तत्काल उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके मौत की खबर उसके घरवालों को दो दी गयी है. बुधवार को निरेंद्र के शव के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि काफी उम्र होने के कारण दिल का दौरा पड़ने के कारण उनकी मौत हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version