ओबामा के भारत दौरे के खिलाफ मुखर हो रहे विरोधी, एसयूसीआइ के साथ वाम दलों के नेता भी करेंगे विरोध प्रदर्शन

कोलकाता: गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे के खिलाफ एसयूसीआइ (कम्यूनिस्ट) सहित वाम दल प्रदर्शन करेंगे. एसयूसीआइ कम्यूनिस्ट के राज्य सचिव सोमेन बसु ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अमेरिका की पूंजीवाद नीति, उसकी दादागिरी, सीआइए के वर्चस्व के खिलाफ उनका यह आंदोलन होगा. छह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 8:10 AM
कोलकाता: गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे के खिलाफ एसयूसीआइ (कम्यूनिस्ट) सहित वाम दल प्रदर्शन करेंगे. एसयूसीआइ कम्यूनिस्ट के राज्य सचिव सोमेन बसु ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अमेरिका की पूंजीवाद नीति, उसकी दादागिरी, सीआइए के वर्चस्व के खिलाफ उनका यह आंदोलन होगा. छह वाम दल माकपा, भाकपा, आरएसपी, फॉरवर्ड ब्लॉक और भाकपा माले के साथ मिल कर यह आंदोलन देश भर में होगा. इसके तहत 24 जनवरी को विभिन्न डीएम कार्यालय के सामने जुलूस निकाला जायेगा.

पश्चिम बंगाल में एसयूसीआइ का आंदोलन इन वामदलों के साथ नहीं होगा. वह अन्य वामदलों को इसके लिए आमंत्रित करेगी. उनके आंदोलन के तहत कोलकाता में लेनिन मूर्ति से अमेरिकी कॉन्सुलेट तक एक जुलूस निकाला जायेगा. गणतंत्र दिवस के दिन 26 जनवरी को हर ब्लॉक व कोलकाता में काले झंडे के जरिये विरोध जताया जायेगा. साथ ही बराक ओबामा का पुतला भी फूंका जायेगा. सोमेन बसु ने कहा कि सत्ता में आने के बाद केंद्र सरकार ने कहर ढा दिया है. महंगाई आसमान छू रही है.

रेल किराया बढ़ा दिया गया. नयी जमीन नीति में कृषकों की सहमित के बिना ही उनके जमीनों का दखल लिया जा सकता है. केंद्र वैज्ञानिक सोच की बजाय दकियानुसी और अंधविश्वास भरी सोच को बढ़ावा दे रही है. कुसंस्कारों को आगे ला रही है. राज्य सरकार की बात करें तो वह भी पूर्व की राज्य सरकार की तरह जनता के अहित में काम कर रही है. घोटालों के साथ उसका पूरी तरह जुड़ाव है. पुलिस व गुंडों के जरिये विरोधियों पर हमले किये जा रहे हैं.

इसके खिलाफ भी उनका आंदोलन होगा. पांच फरवरी को एसयूसीआइ की ओर से कानून भंग आंदोलन होगा. कॉलेज स्क्वायर से रानी रासमणि रोड तक जुलूस जायेगा और वहां कानून भंग किया जायेगा. इस संबंध में उनका आंदोलन पहले ही चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version