बर्दवान में गरजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कहा घोटालेबाजों को बचा रहीं ममता

बर्दवान: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य में सारधा कंपनी ने 17 लाख लोगों के 15 हजार करोड़ रुपये लूटे हैं. लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय वह घोटालेबाजों को बचाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 8:12 AM
बर्दवान: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य में सारधा कंपनी ने 17 लाख लोगों के 15 हजार करोड़ रुपये लूटे हैं. लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय वह घोटालेबाजों को बचाने में लगी हैं. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन चुकी है.

इसकी विदाई तय होनी चाहिए. यदि कोलकाता विस्फोट की जांच सही तरीके से हुई होती तो बर्दवान में बम धमाका नहीं होता. वर्ष 2016 में इस राज्य में भी परिवर्तन कर भाजपा की सरकार गठित होगी. शाह बर्दवान में भाजपा की एक बड़ी रैली को संबोधित कर रहे थे. शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देश व राज्य की चिंता न होकर वोट बैंक की चिंता है.

आरोप: कोलकाता विस्फोट की सही जांच नहीं हुई
शाह ने कहा कि कोलकाता के गार्डेनरीच विस्फोट की जांच सही तरीके से नहीं होने के कारण बांग्लादेशी आतंकवादियों को घुसपैठ करने का मौका मिल गया. बर्दवान में हुए विस्फोट में जिस सादिक की मौत हुई , डेढ़ वर्ष पहले कोलकाता में उसी के घर में धमाका हुआ था. सही जांच में यह पहले ही खुलासा हो जाता. पुलिस ने इसकी सही जांच नहीं की. एनआइए ने जब इसकी जांच शुरू की तो इसका पुरजोर विरोध किया गया. उन्होंने कहा कि सारधा कांड में 17 लाख गरीब परिवारों की संचित 15 हजार करोड़ रुपये की राशि हड़पी गयी. इसके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उसके दोषियों को बचाने की कोशिश की गयी. मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट ने जब इसकी जांच का जिम्मा सीबीआइ को सौंपा, उसके पहले उनकी पुलिस ने इसमें क्या जांच की थी?
महंगाई काबू में होने का दावा किया शाह ने
उन्होंने कहा कि दिल्ली के बाद बिहार और फिर बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी. पार्टी के प्रभाव को कोई नहीं रोक सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बंगाल का विकास होगा. प्रधानमंत्री ने जो भी चुनावी वायदे किये थे, उन्हें पूरा किया है. 10 साल के बाद महंगाई पूरी तरह से नियंत्रित है. केंद्र सरकार ने आठ बार पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में कटौती की है. 15 अगस्त से शुरू प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 10 करोड़ से अधिक बैंक खाते खोले जा चुके हैं. ‘मेक इन इंडिया’ के माध्यम से केंद्र रोजगार के अवसर सृजित कर रही है. विदेश से काला धन लाने के लिए एसआइटी का गठन कर जांच शुरू है. पॉलिसी पैरालाइसिस से ग्रस्त यूपीए सरकार का समापन हो चुका है. अब देश में विकास की लहर चल चुकी है.
सत्ता संभालने के बाद प्रधानमंत्री अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, नेपाल आदि देशों में गये. उनका भव्य स्वागत हुआ. यह उनका नहीं पूरे भारत का स्वागत था. उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार की नीतियों के कारण ही शालीमार पेंट्स व श्याम सेल जैसे बड़े कारखाने बंद हो गये हैं. राज्य सरकार को इसकी चिंता नहीं है, उन्हें तो चिटफंड घोटाले में फंसे अपने मंत्री व नेताओं की चिंता है. 34 साल के वामफ्रंट शासन को हटाने के लिए तृणमूल ने परिवर्तन का नारा दिया, लेकिन यह सरकार तो वामफ्रंट से भी अधिक आयोग्य सरकार साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार प्रताड़ना व आतंक से भाजपा का जनाधार बढ़ने से रोकने की कोशिश कर रही है. लेकिन जितना दमन बढ़ेगा, राज्य में उतने ही अधिक कमल खिलेंगे.

यदि सरकार चाहेगी तो संघर्ष का जवाब संघर्ष से ही दिया जायेगा. उन्होंने भीड़ से मिस कॉल कर उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी तथा विधानसभा चुनाव में पार्टी की सरकार लाने का संकल्प कराया. सभा को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा, पार्टी के राज्य प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह, ममता सरकार से इस्तीफा देनेवाले पूर्व मंत्री मंजूल कृष्ण ठाकुर आदि ने भी संबोधित किया. सभा में बर्दवान व आसपास के तीन जिलों से आये लाखों की संख्या में समर्थक शामिल थे. जुटी भीड़ को देख कर पार्टी नेता काफी उत्साहित दिखे.

Next Article

Exit mobile version