भाजपा में शामिल होने की खबर मात्र अफवाह : दिनेश त्रिवेदी

नयी दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने अपने भाजपा में शामिल होने की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. यह एक अफवाह मात्र है. इस वक्त सबको एक साथ आ जाना चाहिए. उल्लेखनीय है कि ऐसी खबरें मीडिया में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 12:19 PM

नयी दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने अपने भाजपा में शामिल होने की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. यह एक अफवाह मात्र है. इस वक्त सबको एक साथ आ जाना चाहिए.

उल्लेखनीय है कि ऐसी खबरें मीडिया में चल रही थी कि दिनेश त्रिवेदी जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं. सोमवार को एक टीवी चैनल से बात करते हुए त्रिवेदी ने इसके संकेत दिये हैं. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं की. बताया जा रहा है कि त्रिवेदी ममता से नाराज चल रहे हैं.

उन्होंने टीवी चैनल से कहा था कि राजनीति का मतलब अवसरवादी होना नहीं है, जबकि हमें देश का डीएनए बदलने के लिए काम करने चाहिए. मेरे हिसाब से राजनीति नौ से पांच तक की नौकरी नहीं है.

गौरतलब है कि त्रिवेदी ने हाल ही में एक गुजराती अखबार से बात करते हुए पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि मैं नरेंद्र भाई को वर्ष 1990 से जानता हूं.

Next Article

Exit mobile version