इसी वर्ष 21000 क्लासरूम शुरू करेगी एडुकॉम्प
गुड़गांव. शिक्षा प्रदान करनेवाली कंपनी एडुकॉम्प सॉल्यूशंस वर्तमान वित्त वर्ष में स्मार्टक्लास प्रोग्राम के तहत 21000 नये क्लासरूम जोड़ेगी. कंपनी वर्तमान वित्तीय वर्ष की प्रथम छमाही में 10,000 और दूसरी छमाही में 11,000 क्लास जोड़ेगी. कंपनी अपने बिजनेस मॉडल में बदलाव कर रही है. स्मार्ट क्लास फिलहाल देश के करीब 15000 स्कूलों में चल रहे […]
गुड़गांव. शिक्षा प्रदान करनेवाली कंपनी एडुकॉम्प सॉल्यूशंस वर्तमान वित्त वर्ष में स्मार्टक्लास प्रोग्राम के तहत 21000 नये क्लासरूम जोड़ेगी. कंपनी वर्तमान वित्तीय वर्ष की प्रथम छमाही में 10,000 और दूसरी छमाही में 11,000 क्लास जोड़ेगी. कंपनी अपने बिजनेस मॉडल में बदलाव कर रही है. स्मार्ट क्लास फिलहाल देश के करीब 15000 स्कूलों में चल रहे हैं. एडुकॉम्प स्मार्ट क्लास 10 साल पहले शुरू की गयी थी. एडुकॉम्प सॉल्यूशंस लिमिटेड के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक शांतनु प्रकाश ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है. विज्ञप्ति के मुताबिक 14 करोड़ बच्चे अब भी स्मार्ट क्लास अटेंड नहीं करते. स्मार्ट क्लास के लिए स्कूलों में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है. युवाओं की बढ़ती आबादी को देखते हुए स्मार्टक्लास की प्रासंगिकता अब और बढ़ गयी है. आनेवाले दिनों में डिजीटल लर्निंग (स्मार्टक्लास) की मांग और बढ़ेगी.
