एयरपोर्ट पर चार लाख का सोना पकड़ाया
कोलकाता. कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों ने बुधवार रात एक विमान यात्री के पास से 150 ग्राम सोने की चेन जब्त की. उक्त सोने की कीमत चार लाख रुपये बतायी गयी है. कस्टम सूत्रों के मुताबिक, वह थाई एयरवेज के विमान से बैंकांक से कोलकाता आया था. वह सोने की चेन को छिपा कर […]
कोलकाता. कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों ने बुधवार रात एक विमान यात्री के पास से 150 ग्राम सोने की चेन जब्त की. उक्त सोने की कीमत चार लाख रुपये बतायी गयी है. कस्टम सूत्रों के मुताबिक, वह थाई एयरवेज के विमान से बैंकांक से कोलकाता आया था. वह सोने की चेन को छिपा कर बाहर निकलने का प्रयास कर रहा था, तभी कस्टम के अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया. उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.