श्यामसुंदर ज्वेलर्स ने पेश किया सखी बैंड

फोटो है कोलकाता. श्यामसुंदर ज्वेलर्स ने छह महिलाओं का एक क्लासिकल म्यूजिकल बैंड – सखी पेश किया. इस मौके पर कौशिकी चक्रवर्ती (वोकल), नंदनी शंकर (वॉयलिन), देबोप्रिया चटर्जी, भक्ति देशपांडे(डांस), सावनी तलवालकर (तबला) और महिमा उपाध्याय (पखावज) व अन्य ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. कार्यक्रम में उपस्थित रूपक शाहा ने कहा कि उन्होंने हमेशा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 8:03 PM

फोटो है कोलकाता. श्यामसुंदर ज्वेलर्स ने छह महिलाओं का एक क्लासिकल म्यूजिकल बैंड – सखी पेश किया. इस मौके पर कौशिकी चक्रवर्ती (वोकल), नंदनी शंकर (वॉयलिन), देबोप्रिया चटर्जी, भक्ति देशपांडे(डांस), सावनी तलवालकर (तबला) और महिमा उपाध्याय (पखावज) व अन्य ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. कार्यक्रम में उपस्थित रूपक शाहा ने कहा कि उन्होंने हमेशा ही महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया है. इस दौरान कंपनी ने नये मॉडर्न ज्वेलरी पेश किये गये जो सामाजिक गतिविधियों से जुड़े लोगों को ध्यान में रख कर बनाया गया है. कंपनी ने शादी के उत्सव के साथ ही अन्य कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए विशेष ज्वेलरी तैयार की है. यह कार्यक्रम बुधवार को कला मंदिर में आयोजित किया गया था. इस मौके पर सखी की टीम ने संगीत कार्यक्रम पेश किया. इस मौके पर उत्तर व दक्षिण भारतीय सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये.

Next Article

Exit mobile version