राज्यपाल से मिले शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी
कोलकाता. यादवपुर विश्वविद्यालय के नये कुलपति की नियुक्ति सहित कई विषयों पर चर्चा के लिए राज्य के शिक्षा व संसदीय मामलों के मंत्री पार्थ चटर्जी बुधवार को राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे. राज्यपाल के साथ उन्होंने बैठक की. बैठक के बाद श्री चटर्जी ने संवाददाताओं को बताया कि फरवरी-मार्च में राज्य सरकार बजट पेश करेगी, […]
कोलकाता. यादवपुर विश्वविद्यालय के नये कुलपति की नियुक्ति सहित कई विषयों पर चर्चा के लिए राज्य के शिक्षा व संसदीय मामलों के मंत्री पार्थ चटर्जी बुधवार को राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे. राज्यपाल के साथ उन्होंने बैठक की. बैठक के बाद श्री चटर्जी ने संवाददाताओं को बताया कि फरवरी-मार्च में राज्य सरकार बजट पेश करेगी, इसलिए बजट अधिवेशन के संबंध में राज्यपाल से चर्चा की गयी. बजट अधिवेशन के साथ ही यादवपुर विश्वविद्यालय के स्थायी कुलपति की नियुक्ति को लेकर भी चर्चा हुई. कुलपति की नियुक्ति को लेकर सर्च कमेटी का गठन किया गया है. फिलहाल यहां किसी अस्थायी कुलपति की नियुक्ति नहीं की जा रही है. हालांकि इस सर्च कमेटी में किन-किन लोगों को शामिल किया गया है, इसके बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी.