सीएम के साथ बांग्लादेश जायेंगे 31 प्रतिनिधि
-19-22 फरवरी तक बांग्लादेश के दौरे पर रहेंगी सीएमकोलकाता. 19-22 फरवरी तक भाषा दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चार दिवसीय दौरे पर बांग्लादेश जा रही हैं, उनके साथ इस दौरे पर फिल्म जगत से लेकर साहित्यकार व उद्योग जगत के लोग भी वहां जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री के साथ इस […]
-19-22 फरवरी तक बांग्लादेश के दौरे पर रहेंगी सीएमकोलकाता. 19-22 फरवरी तक भाषा दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चार दिवसीय दौरे पर बांग्लादेश जा रही हैं, उनके साथ इस दौरे पर फिल्म जगत से लेकर साहित्यकार व उद्योग जगत के लोग भी वहां जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री के साथ इस दौरे पर करीब 31 प्रतिनिधि बांग्लादेश के दौरे पर जा रहे हैं. इस प्रतिनिधिमंडल में अभिनेता से सांसद बने देव व अभिनेत्री से सांसद बनीं मुनमुन सेन वहां जा रही हैं. साथ में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद कबीर सुमन व साहित्यकार शीर्षेंदु मुखर्जी भी रहेंगे. इसके अलावा टॉलीवुड से अभिनेता प्रसेनजीत, निर्माता श्रीकांत मोहता, निर्देशक गौतम घोष व नचिकेता बांग्लादेश जा रहे हैं. कवियों में सुबोध सरकार, शांतनु महाराज, कल्याणी काजी, इंद्रनील सेन, सौमित्र राय व शिवाजी पांजा भी वहां जा रहे हैं. राज्य के मंत्रियों में उनके साथ राज्य के पर्यटन मंत्री ब्रात्य बसु व शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम रहेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के साथ उद्योगपतियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी वहां जा रहा है, जिसमें संजीव गोयनका व हर्ष नेवटिया शामिल हैं. राज्य सरकार की ओर से मुख्य सचिव संजय मित्रा, मुख्यमंत्री के सचिव गौतम सान्याल, एमएसएमई विभाग के प्रधान सचिव राजीव सिन्हा भी बांग्लादेश दौरे पर सीएम के साथ जायेंगे.