अलास्का पर साइंस सिटी में दिखायी गयी फिल्म
फोटो है कोलकाता. नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम की ओर से साइंस सिटी में बुधवार को ‘ अलास्का ‘ देश के संबंध में फिल्म दिखायी गयी, जिसमें अलास्का के इतिहास, आश्चर्यजनक वन्य जीवन, वहां के लैंड स्केप और जलवायु सहित अन्य जानकारियों को दिखाया गया है. इस फिल्म का निर्देशन जॉर्ज कैसी ने किया है. […]
फोटो है कोलकाता. नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम की ओर से साइंस सिटी में बुधवार को ‘ अलास्का ‘ देश के संबंध में फिल्म दिखायी गयी, जिसमें अलास्का के इतिहास, आश्चर्यजनक वन्य जीवन, वहां के लैंड स्केप और जलवायु सहित अन्य जानकारियों को दिखाया गया है. इस फिल्म का निर्देशन जॉर्ज कैसी ने किया है. अलास्का : स्पिरिट ऑफ द वाइल्ड के नाम से बनी यह फिल्म अगले छह महीने तक रोजाना सात शो में साइंस सिटी में प्रदर्शित की जायेगी. इसके पहले यहां ‘ अंटार्कटिका ‘ पर फिल्म प्रदर्शित की गयी थी, जिसे करीब 1.96 लाख लोगों ने देखा है.