महानगर के दो जगहों पर लगी आग
-लेक इलाके में बंद डेंटल शॉप में लगी आग-चितपुर इलाके के टर्नर रोड में डेकोरेटर की गोदाम में लगी आगकोलकाता. महानगर में दो जगहों पर अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गयी. पहली घटना लेक इलाके के गरियाहाट रोड में दो मंजिला इमारत के पहले तल्ले मेें लगी थी. यहां शाम पांच बजे के करीब […]
-लेक इलाके में बंद डेंटल शॉप में लगी आग-चितपुर इलाके के टर्नर रोड में डेकोरेटर की गोदाम में लगी आगकोलकाता. महानगर में दो जगहों पर अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गयी. पहली घटना लेक इलाके के गरियाहाट रोड में दो मंजिला इमारत के पहले तल्ले मेें लगी थी. यहां शाम पांच बजे के करीब एक बंद डेंटल शॉप में अचानक आग लगने से लोगों में दहशत व्याप्त हो गया. घटना की जानकारी दमकल विभाग को देेने पर दमकल के चार इंजन को मौके पर भेज कर एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आग लगने का प्राथमिक कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है. दूसरी घटना काशीपुर इलाके के चितपुर ब्रिज के पास टर्नर रोड स्थित एक गोदाम में आग लग गयी. चितपुर थाने की पुलिस के मुताबिक आग लगने की जानकारी चितपुर थाने के अलावा चितपुर फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को दी गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग एक डेकोरेटर मैटेरियल की गोदाम में अचानक आग लगी थी. जानकारी पाकर दमकल विभाग के सात इंजनों ने वहां पहुंच कर दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग लगने का प्राथमिक कारण शॉट सर्किट बताया गया है. दमकल कर्मियों के मुताबिक गोदाम में डेकोरेटर का सामान ज्यादा मौजूद होने के कारण धुआं इलाके में फैल गया. इसके कारण आग बुझाने में कुछ देर हुई.