बर्दवान विस्फोट कांड : रेजाउल करीम को 28 तक एनआइए हिरासत
कोलकाता. बर्र्दवान कांड में झारखंड के रघुनाथगंज से एनआइए के हाथों गिरफ्तार रेजाउल करीम को बुधवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया. वहां सुनवाई के दौरान अदालत ने रेजाउल को 28 जनवरी तक एनआइए हिरासत में भेजने का निर्देश दे दिया. इस दिन अदालत में एनआइए की तरफ से वकील श्यामल घोष ने बताया […]
कोलकाता. बर्र्दवान कांड में झारखंड के रघुनाथगंज से एनआइए के हाथों गिरफ्तार रेजाउल करीम को बुधवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया. वहां सुनवाई के दौरान अदालत ने रेजाउल को 28 जनवरी तक एनआइए हिरासत में भेजने का निर्देश दे दिया. इस दिन अदालत में एनआइए की तरफ से वकील श्यामल घोष ने बताया कि रेजाउल का संबंध शेख कौसर व शाहनूर के साथ साबित हो चुका है. उसके पास से काफी बम भी बरामद किये गये. वह बंगाल में रह कर जेएमबी संगठन के लिए युवकों को मोटिवेट करता था. उसे ट्रेनिंग भी देता था. वह खुद भी ट्रेनिंग लेकर विस्फोटक व आइडी बनाने में महारथ हासिल कर चुका है. इसके कारण उसे हिरासत में रख कर अन्य आतंकी के बारे में पूछताछ की जरूरत है. उससे पूछताछ के बाद एनआइए के अधिकारी अन्य फरार आतंकियों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे. पूरी सुनवाई के बाद अदालत ने उसे एनआइए की हिरासत में भेज दिया.