राज्यपाल से मिला एमसीसी का प्रतिनिधि मंडल

कोलकाता: एमसीसी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से भेंट की. राज भवन में हुई इस मुलाकात के दौरान एमसीसी के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें औद्योगिक इकाई लगाने एवं उद्योग के लिए भूमि अधिग्रहण में हो रही दिक्कतों की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 7:02 PM

कोलकाता: एमसीसी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से भेंट की. राज भवन में हुई इस मुलाकात के दौरान एमसीसी के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें औद्योगिक इकाई लगाने एवं उद्योग के लिए भूमि अधिग्रहण में हो रही दिक्कतों की ओर उनका ध्यान आकर्षित कराया गया. चेंबर ने भूमि मालिकों से सीधे जमीन खरीदने की स्थिति में अधिकतम लैंड होल्डिंग को 50 एकड़ तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया. प्रतिनिधि मंडल राज्य सरकार से जल्द से जल्द बरगादार मामले का समाधान करने का आह्वान किया है. राज्यपाल ने समस्याओं को गंभीरता से सुना और कहा कि इन मुद्दों को आपस में बातचीत कर हल निकाला जाये.