फ्रांस के कौंसुल जनरल को ज्ञापन

कोलकाता. पिछले दिनों एक हुए एक आतंकवादी हमले के बाद से फ्रांस की पत्रिका चार्ली हेब्रो दुनिया भर में सुर्खियों में छायी हुई है. इस घटना में 12 पत्रकारों की मौत हुई थी. आतंकवादी घटना की जहां दुनिया भर में निंदा हुई है, वहीं घटना के बाद पत्रिका द्वारा अपने अगले अंक के कवर पेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 7:02 PM

कोलकाता. पिछले दिनों एक हुए एक आतंकवादी हमले के बाद से फ्रांस की पत्रिका चार्ली हेब्रो दुनिया भर में सुर्खियों में छायी हुई है. इस घटना में 12 पत्रकारों की मौत हुई थी. आतंकवादी घटना की जहां दुनिया भर में निंदा हुई है, वहीं घटना के बाद पत्रिका द्वारा अपने अगले अंक के कवर पेज पर मुसलमानों के पैगंबर हजरत मोहम्मद का कार्टून बनाये जाने के खिलाफ भी दुनिया भर में आवाज उठ रही है. चार्ली हेब्रो की इस हरकत के खिलाफ गुरुवार को बंगाल इमाम एसोसिएशन की ओर से महानगर स्थित फ्रांस के कौंसुल जनरल को एक ज्ञापन सौंपा गया. संगठन के चेयरमैन मोहम्मद यहया ने कहा कि लिखने और बोलने की आजादी मिलना अच्छी बात है, पर इस आजादी का मतलब यह नहीं है कि किसी धर्म व समुदाय की भावनाओं को ठेंस पहुंचाया जाये. चार्ली हेब्रो ने हजरत मोहम्मद का कार्टून बना कर बेहद गलत व गंदा काम किया है. सम्मानित पोप तक ने पत्रिका की इस हरकत की निंदा की है. हमारी मांग है कि फ्रांस की सरकार पत्रिका के खिलाफ कदम उठाये और उसे मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंचनाने से रोके.

Next Article

Exit mobile version