अदालत परिसर में हुए बम धमाके में दो की मौत, 16 घायल

आरा/पटना. बिहार में अदालत परिसर में शुक्रवार को हुए बम धमाके में पुलिस के एक जवान और एक महिला की मौत हो गयी, जबकि 16 अन्य घायल हो गये. पटना में अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया कि यह धमाका करीब 11.30 बजे उस समय हुआ, जब स्थानीय कारागार से विचाराधीन कैदियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 6:02 PM

आरा/पटना. बिहार में अदालत परिसर में शुक्रवार को हुए बम धमाके में पुलिस के एक जवान और एक महिला की मौत हो गयी, जबकि 16 अन्य घायल हो गये. पटना में अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया कि यह धमाका करीब 11.30 बजे उस समय हुआ, जब स्थानीय कारागार से विचाराधीन कैदियों को एक वैन से अदालत में पेशी के लिए लाया गया था.उन्होंने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह कोई आतंकवादी घटना थी या नहीं और जांच शुरू कर दी गयी है. पांडेय ने बताया कि इस धमाके में एक पुलिस आरक्षी अमित कुमार (40) की भी मौत हो गयी है. उन्होंने इस धमाके के आतंकी हमला होने से इनकार किया.पांडेय ने बताया कि भोजपुर के जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल और पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन अदालत परिसर में मौजूद हैं व पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अमरेंद्र कुमार आंबेडकर घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं. भोजपुर के जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने बताया कि इस धमाके में घायल तीन अधिवक्ता और तीन पुलिसकर्मियों समेत 16 लोगों को इलाज के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भरती कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version