शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर लड़की को किया आग के हवाले

केंद्रपाडा : 13 साल की लड़की द्वारा शादी का प्रस्ताव ठुकराने के कारण उसे जला दिया गया. ओडिशा के केंद्रपाडा के हाकालपाडा थाना क्षेत्र के खरनाशी गांव में कक्षा सात की तेरह वर्षीय दलित छात्रा को उसी गांव के अठारह से बीस वर्ष के दो युवकों ने मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगा दिया. केंद्रपाडा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2013 10:31 AM

केंद्रपाडा : 13 साल की लड़की द्वारा शादी का प्रस्ताव ठुकराने के कारण उसे जला दिया गया. ओडिशा के केंद्रपाडा के हाकालपाडा थाना क्षेत्र के खरनाशी गांव में कक्षा सात की तेरह वर्षीय दलित छात्रा को उसी गांव के अठारह से बीस वर्ष के दो युवकों ने मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगा दिया.

केंद्रपाडा के एसडीपीओ नरसिंह चरणस्वैन ने बताया कि इन युवकों की पहचान प्रदीप दास और एकादशी दास के रूप में कर ली गई है. प्रदीप ने दलित लड़की को एकादशी के घर बुलाया और उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा. इस प्रस्ताव से इनकार करने के बाद जबरदस्ती कमरे में ले जाकर दोनों युवकों ने उसे आग लगा दिया.

स्वैन ने कहा कि ग्रामीणों ने आग बुझाकर लड़की को जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती किया. लगातार खराब होती स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे कटक स्थित एससीबी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में भेज दिया.

पुलिस ने कहा कि आग लगाने के बाद दोनों युवक घटनास्थल से फरार हो गए लेकिन महाकालपाडा पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए खरनाशी गांव से जुड़ने वाले सभी प्रवेश बिंदुओं और जल मार्गो की नाकाबंदी कर दी है.

Next Article

Exit mobile version